हापुड़, नवम्बर 23 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ घर घर जाकर कार्य कर रहे है। रविवार को भी जमा किए गए फार्म को वापस लेने का काम किया गया। रविवार को भी बीएलओ घर घर से फार्म एकत्र करते नजर आए। एसडीएम श्रीराम सिंह ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची जागरूकता अभियान के संबंध में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ नियुक्त किए गए हैं।कहा कि स्वच्छ, स्पष्ट एवं निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए निर्विवादित मतदाता सूची तैयार करना जरूरी है। इसमें सभी राजनीतिक दलों का सकारात्मक सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा बीएलओ चार दिसंबर 2025 तक इस कार्य को पूरा करेंगे। घर-घर सर्वे करने जाएंगे, परिवारों में जाकर गणना प्रपत्र भरेंगे, मतदाता सूची को वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ...