जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक की गई। बुधवार को हुई इस बैठक में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा हुई। डीएम ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बताया। बूथ लेवल अधिकारियों को उनके द्वारा निष्पादित की जाने वाली पुनरीक्षण संबंधी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में भली-भांति प्रशिक्षित कर दिया गया है। प्रत्येक मतदाता को घर-घर जाकर आयोग द्वारा निर्धारित गणना प्रपत्र एवं सूचना प्रपत्र का वितरण प्रार...