देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से शुरू हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान मतदाता के घर बीएलओ तीन बार जाएंगे। यदि तीसरी बार मतदाता मौके पर नहीं मिले तो उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। उधर बुधवार को अवकाश होने के बाद भी जिला निर्वाचन कार्यालय खुल रहा और दिन भर कर्मचारी काम में जुट रहे। वहीं मतदाताओं को डोर टू डोर गणना प्रपत्र वितरित करने के लिए तहसील मुख्यालयों पर गणना प्रपत्र भेजने में कर्मचारी जुटे रहे। आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो 4 दिसंबर तक चलेगा। वहीं इस कार्य के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिले के कुल 2514 बीएलओ व 255 सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए सभी बीएलओ को दो प्रतियों में घर घ...