अमरोहा, नवम्बर 23 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल डगरौली के बूथ के भाग संख्या 106 एवं 107, कंपोजिट विद्यालय मंगरौली के भाग संख्या 110, 111 एवं 112 व उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौली के भाग संख्या 128 एवं 129 पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण की स्थिति, कलेक्शन, डिजिटाइज, बुक ए कॉल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति आदि की जानकारी की। एसआईआर में गणना प्रपत्र को बीएलओ एप पर डिजिटाइज करने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। जहां प्रगति कम थी, उन बूथ पर बीएलओ को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर जाकर 200 फार्म कलेक्ट करने हैं, उनको सहायक द्वारा बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करवाना...