गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- - श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने 21वें वार्षिक उत्सव के लिए किया भूमि पूजन गाजियाबाद, संवाददाता। अंबेडकर रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में रविवार को श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के 21वें वार्षिक उत्सव के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि सात नवंबर को 21वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। बाबा को विशेष पुष्पों से सजाया जाएगा और 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे।चेयरमैन एके तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में महंत नारायण गिरी और गिरीशनंद महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। श्याम जगत के भजन, सम्राट नंदू भैया और प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल अपने मधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे। इनके साथ कोमल शर्मा (जयपुर), अनिल जानी (मेरठ), विशाल शैली (पटियाला) और...