मोतिहारी, अगस्त 1 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत 316753 वोटरों का नाम काटा गया है। इन वोटरों में दोहरे , पलायन कर चुके या जिनकी मौत हो गयी वहीं शामिल हैं। 01 अगस्त को वोटर लिस्ट का प्रारुप जारी होगा। जिन लोगों का नाम कटा है वे लोग अपना दावा आपति 01 सितम्बर तक कर सकते हैं। दावा आपति का तरीका है कि प्रपत्र छह भरकर संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं या ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 30 सितम्बर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। मोतिहारी विस में सबसे अधिक 54420 का नाम हटा : मोतिहारी विस में सबसे अधिक 54420 लोगों का नाम वोटर लिस्ट का काटा गया है। रक्सौल विस से 21493, गोविन्दगंज से 28559, नरकटिया से 2339, मधुबन से 22 999, कल्याणपुर से 22410, हरसिद्धि विस से 17336, सुगौली से 19985, केसरि...