मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने तिलक मैदान स्थित जिला कार्यालय में पार्टी से नियुक्त बीएलए के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी 4,90,445 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अपलोड नहीं दिखा रहा है। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट के 18 जुलाई तक के एसआईआर की स्टेटस रिपोर्ट का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि बीएलए सभी मतदाताओं का डाटा अपलोड करवाने में बीएलओ की मदद करें। अभी इस काम के लिए छह दिन बाकी हैं। इसलिए सभी साथी इसमें जी जान से जुट जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...