सुपौल, जुलाई 19 -- डीएम सह जिला नर्विाचन पदाधिकारी पहुंचे त्रिवेणीगंज, बीएलओ से मिले मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को ले डोर-टू-डोर लोगों को दी जानकारी अनुमंडल सभागार में चल रहे कार्य की प्रगति की डीएम ने समीक्षा भी की अधिकारियों को हर हाल में समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का नर्दिेश त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार की देर रात अनुमंडल सभागार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली और कई महत्वपूर्ण दिशा-नर्दिेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम सह जिला नर्विाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने स्पष्ट शब्दों में नर्धिारित समय-सीमा के भीतर पुनरीक्षण कार्य हर हाल में पूरा करने का नर्दिेश दिया। साथ ही चेताया भी कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर...