जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नए कार्यक्रम और बढ़ी हुई समय-सीमा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता फार्मों के डिजिटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। बदलापुर, शाहगंज, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद और केराकत विधानसभा क्षेत्रों में सौ प्रतिशत काम पूरा हो गया है, जबकि जौनपुर विधानसभा क्षेत्र में 99.93 प्रतिशत कार्य हो चुका है। पूरे जिले का कुल आंकड़ा 99.99 प्रतिशत है। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य में लगे ईआरओ, एईआरओ, सुपरवा...