गंगापार, दिसम्बर 2 -- मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान का कार्य समय से पहले समाप्त करने को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव ने सोमवार को बीआरसी उरूवा के सभागार में बीएलओ के सहयोग में लगाए गए शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से एसआईआर कार्य में सहयोग मांगा। कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई के साथ मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के कार्य में पूरी तत्परता से जुट जाएं। इस अवसर पर बीईओ उरूवा के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सुधाकर द्विवेदी, दिवाकर दत्त मिश्र, सरस्वती द्विवेदी, राजेश कुमार मिश्र, रमाकांत, अजीत मिश्र, चित्रा शुक्ला, अंजू रानी, रविशंकर, प्रदीप कुमार पाल, कृष्ण कुमार शुक्ल, रेखा पांडेय, सुमन सिंह, दीपाली भट्ट, पवन शुक्ल, अजय पांडेय, सुनील कुमार मिश्र सहित कई शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। उधर लखनपुर सिंचाई डाक बंगले पर मौजूद रहे...