किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किशनगंज जिले में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत अंतर्गत रूहिया गांव का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी बातें रखीं। जिला पदाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अंसारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी...