अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की गई। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त एसडीएम द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस अभियान के तहत सभी योग्य नागरिकों के नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किए जाएंगे और मृतकों, स्थानांतरि...