सासाराम, जुलाई 22 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों द्वारा शेष बचे दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर जोर-शोर से काम किया जा रहा है। बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि 92 प्रतिशत इनुमेरेशन फॉर्म अपलोड किया गया है। कहा 107 बूथों पर बीएलओ व सुपरवाइजर कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बताया कि प्रयास है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। अंतिम क्षणों में मृत मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है कि वास्तव में वे जीवित हैं या नहीं। इसके लिए बूथों पर जाकर वहां के जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है। सत्यापन के बाद ही मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जा रहा है। ताकि किसी भी स्थिति में नाम छूट न जाये। बताया कि प्र...