किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा कोचाधामन प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों व वार्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने बुआलदाह पंचायत के काजलामनीहाट, कैरीबीरपुर पंचायत के कैरीबीरपुर एवं कमलपुर पंचायत के अलताहाट का भ्रमण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की एवं प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित पंचायतों के मुखिया, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइज़र, वार्ड सदस्य, ग्रामीण एवं मतदाता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिक...