लखीसराय, जुलाई 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नए सिरे से बनाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान तेज हो गया है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने किया। कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस वंदना पांडेय, सीडीपीओ रूबी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद कर्मियों को बिंदुवार जानकारी दी गई कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत किस प्रकार से मतदाता सूची में नामांकन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। बताया गया कि घर-घर जाकर लोगों को फार्म उपलब्ध कराना है और स्पष्ट रूप से समझाना है कि वर्तमान में सभी लोगों की पूर्ववर्ती मतदाता सूची शून्य मानी जा रही...