औरैया, नवम्बर 22 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर रविवार को विशेष कैम्प लगाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर समस्त प्राथमिक विद्यालय आज खुले रहेंगे और विद्यालयों में तैनात सभी अध्यापक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र संकलन और डिजिटाइजेशन में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की सहायता करेंगे। यह कैम्प प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार चलेगा और प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं से विशेष गणना प्रपत्र भरवाए जाएंगे। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अधिकारियों की बैठक कर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम स्तरीय कर्मचारी वालंटियर के रूप में बीएलओ की सहायता करेगा। इसमें रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सहायिका, सफाई कर्मी, बैंक सखी, जल सखी, बिजली सखी, ग्राम सचिव, नलकूप संचालक और पंचायत सहाय...