कन्नौज, नवम्बर 6 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुननिरीक्षण के कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए उपजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिससे बीएलओ द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कोई दिक्कत न आए। गुरूवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे। राष्ट्रीय कार्यक्रम एसआईआर कार्यक्रम में तेजी लाएं। जिससे हर हालत में चार दिसंबर तक शत-प्रतिशत काम पूरा हो सके। बीएलओ को आने वाली दिक्कतों में तैनात अधिकारी सहयोग करें। उन्होंने उमर्दा, हसेरन व सौरिख खण्ड विकास अधिकारी को ए.ई.आर.ओ. के पद पर तैनात किया गया है। जिससे एसआईआर कार्यक्रम मे...