मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। विशेष पहचान पंजीकरण अभियान के तहत प्रपत्र भरने, दस्तावेज अपलोड करने और वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने भूड़े के चौराहे स्थित शिविर कार्यालय पर विशेष सहायता केंद्र शुरू किया है। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि यह केंद्र 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा। इस दौरान टीम के सदस्य लगातार मौजूद रहेंगे। जो विशेष पहचान पंजीकरण अभियान से संबंधित किसी भी समस्या, जानकारी अथवा प्रपत्र भरने में मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...