देहरादून, अप्रैल 30 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा कार्यालय देहरादून की ओर से बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर उपभोक्ताओं में गुणवत्ता व मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें बीआईएस देहरादून के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि अक्षय तृतीया जैसे पर्वों के दौरान विशेषकर आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी करते समय गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बीआईएस केयर मोबाइल ऐप के माध्यम से उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं। आभूषणों को लेकर उन्होंने कहा कि केवल हॉलमार्क युक्त यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) वाले उत्पादों को खरीदें। उन्होंने उपभोक्ताओं को आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए रजिस्ट्रेशन मार्क वाले सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ...