चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय में दूसरे जेनेरिक पेपर की विशेष परीक्षा लिए जाने के विरोध में बुधवार को विद्यार्थियों ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के प्रधान लिपिक पंकज कुमार प्रधान कार्यालय का घेराव किया। बच्चों का उनका कहना था कि विवि ने विशेष परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन जो शर्तें रखी गईं हैं, उससे विद्यार्थियों को कोई खास लाभ नहीं मिलेगा। अधिसूचना में साफ साफ लिखा है कि पूर्व के प्रमाण पत्र में इस विशेष परीक्षा से कोई बदलाब नहीं किया जाएगा, यानी इसमें इस विशेष परीक्षा के मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। अलग से सिर्फ 4 विषय का मार्कशीट छात्रों को दिया जाएगा। विद्यार्थियों का कहना है कि इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल छात्र भगवान जाने कहां-कहांकर पाएंगे और उन्हें कितनी जगह फर्जी माना जाएगा। पास आउट छात्रों ने म...