रांची, जुलाई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 लागू होने के पूर्व के सत्र के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। इस संबंध में जेसीएम का प्रतिनिधिमंडल अमन तिवारी व असद फेराज के नेतृत्व में डीएसपीएमयू के प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा से मिला और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। अमन ने कहा कि एनईपी लागू होने से पूर्व कई विभागों के छात्र-छात्राओं का सत्र सफलतापूर्वक पूरा नहीं हुआ। अब एनईपी में छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम बदल गया है, तो पुराने पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उनके साथ न क्लास कर सकते हैं और न परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे में उनकी अलग से परीक्षा लेकर पढ़ाई पूरी करने का अवसर देना चाहिए। विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं, जो इससे प्रभाव...