भभुआ, अगस्त 7 -- कहा, किन कारणों से मतदाता के नाम हटाए गए इसकी स्पष्ट जानकारी दलों को दें राजनीतिक दल अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाकर पात्र लोगों नाम जोड़वाएं (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचन सूची प्रेक्षक नजमुल होदा गुरुवार को कैमूर पहुंचकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि राजनीतिक दलों को इस बात की स्पष्ट जानकारी दी जाए कि प्रारूप निर्वाचक नामावली से किन व्यक्तियों के नाम किन कारणों से हटाए गए हैं और किन योग्य व्यक्तियों के नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि जिन योग्य व्यक्तियों ...