गोपालगंज, अगस्त 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना एवं राजनीतिक दलों से फीडबैक प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची। विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता, समग्रता एवं निष्पक्षता पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चल रहे कार्य की सराहना की। बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रत्येक गतिविधि से सभी ईआरओ व एईआरओ द्वारा निरंतर अवगत कराया गया है। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षकने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे मतद...