मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने कहा है कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान व बालगृह में विशेष देखभाल में रह रहे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करें। उनकी देखभाल में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। वह सोमवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशोर न्याय परिषद व बालगृह का निरीक्षण कर रही थीं। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी भी उनके साथ थीं। निरीक्षण के क्रम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की अधीक्षक अनुपमा ने उन्हें बताया कि वर्तमान में यहां सात बच्चे रह रहे हैं। इनमें तीन पुरुष जिनकी उम्र लगभग चार, दो व एक वर्ष है। वहीं चार बच्ची जिनकी उम्र लगभग छह वर्ष है। इनमें चार बच्चे विशेष देखभाल में रह रहे हैं। इनमें...