मथुरा, सितम्बर 15 -- रेलवे यूजर्स कन्सलटेटिव कमेटी नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के सदस्य द्वारा इलाहाबाद में हुई बैठक में मेला स्पेशल ट्रेन को चलवाने की मांग की गयी थी, जिसको रेलवे बोर्ड ने हरी झण्डी प्रदान की है। ट्रेन चलने से ब्रज मे आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सदस्य संजय अग्रवाल ने बताया कि छठ पूजा व दुर्गा पूजा पूरे देश में धूमधाम के साथ मनायी जाती है। इसके लिये ब्रज में यात्रियों का बहुतायत आवागमन रहता है। ट्रेन न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों की परेशानी को लेकर इलाहाबाद में हुई बोर्ड सदस्यों की बैठक में समस्या को रखकर निदान कराने की मांग की गई, जिस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी संस्तुति देते हुए हजरत निजामुद्वीन से पुणे जाने वाली विशेष ट्रेन को एक अक्टूबर से 30 नबम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार...