पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। वेटरेंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गांधी स्टेडियम में 40 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों 32 ने प्रतिभाग किया। इस सत्र में आठ आलराउंडर, तीन विकेटकीपर, 11 बल्लेबाज एवं दस गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन किया। पांच अक्टूबर को शाहजहांपुर में मैच खेला जाएगा। पूर्व अंतरजनपदीय खिलाड़ी संजय सहगल, अनिल महेंद्रू एवं मोहित अग्रवाल ने ट्रायल प्रक्रिया का संचालन करते हुए खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता, मानसिक सजगता एवं टीम भावना का सूक्ष्म परीक्षण किया। आब्जर्वर के रूप में खेल विश्लेषक डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री की उपस्थिति रही। वेटरेंस क्रिकेट संघ के जिला उपाध्यक्ष हरपाल यादव ने भूमिका निभाई। जूनियर वर्ग में धर्मादित्य एवं पारस शर्मा ने भविष्य की संभावनाओें को उजागर किया...