पटना, जनवरी 20 -- राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास जेवर कारोबारी विनोद कुमार से 22 लाख के गहने लूट मामले में सुराग तलाशने के लिए पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं, पुलिस ने कारोबारी के बेटे और पीड़ित रवि कुमार का बयान भी दर्ज किया। उनसे घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। हड़बड़ी में रवि कुमार घटना वाले दिन पुलिस को लूट की बात नहीं बता सके थे। वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं होने की बात कही थी। मंगलवार को कारोबारी के बेटे ने गहने की लूट और लुटेरे द्वारा फायरिंग किए जाने की बात पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस अब घटना स्थल और बदमाशों के भागने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। वहीं, लुटेरों की पहचान के लिए तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे ...