सहारनपुर, नवम्बर 20 -- जिले में पिछले चार वर्षों से कोई मलेरिया रोगी नहीं मिलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। जिले को प्रदेश का प्रथम मलेरिया मुक्त जनपद घोषित करने के लिए आवश्यक तैयारी और अभिलेख तैयार करने हेतु गुरुवार को राज्य स्तरीय संयुक्त टीम ने जनपद का निरीक्षण किया। टीम में शामिल सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अचेन्ता श्रीवास्तव, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर डॉ. अमृत शुक्ला और रिजनल कॉर्डिनेटर डॉ. अफिरा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का दौरा कर लैब और मलेरिया संबंधित अभिलेखों की जांच की। अभिलेखों के रखरखाव और मलेरिया जाँच बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने अधिकारियों और लैब तकनीशियनों को ...