पाकुड़, जून 25 -- पाकुड़िया। भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की विशेष कालाजार निरीक्षण टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। निरीक्षण दल में डॉ. अनिल नेगी मलेरिया निरीक्षक दिल्ली, डॉ. अमला जस्टिन हैदराबाद भारत सरकार, डॉ. शक्ति भेल वैज्ञानिक पुडुचेरी, बीसीआरसी डॉ. इकबाल झारखंड राज्य सलाहकार रांची, डॉ. मोसाबीर हुसैन शामिल थे। टीम ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र के मलेरिया विभाग का निरीक्षण किया। इसके उपरांत टीम के सदस्य मलेरिया प्रभावित प्रखंड के भिंडीवन गांव पहुंचे जहां मलेरिया से पीड़ित रोगी से मिलकर उनकी वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी हासिल किया टीम के सदस्य मलेरिया प्रभावित बासेतकुंडी, मोहलपहाड़ी आदि गांवों का सघन दौरा कर रोगियों से मिलकर मलेरिया के कारणों की समीक्षा की। राज्य सलाहकार डॉ. इकबाल ने बताया क...