बहराइच, जनवरी 16 -- बहराइच, संवाददाता। ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले प्रवासी और श्रमिक परिवारों के बच्चों तथा गर्भवती को टीकाकरण से जोड़ने के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत चित्तौरा स्थित एसएएस ब्रिक फील्ड से की गई, जहां जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मौके पर ही टीके लगाए गए। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा। 318 ईंट-भट्ठों पर रह रहे लगभग 2500 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कवर किया जाएगा। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिक परिवारों के बच्चे अक्सर टीकाकरण से छूट जाते हैं, इस कारण इन बच्चों में 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भट्ठों पर ही टीकाकरण सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने ईंट-भट्ठ...