हाजीपुर, जून 4 -- हाजीपुर। सं.सू. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के निर्देशानुसार 02 जून 2025 को सोनपुर मंडल के अंतर्गत सोनपुर से पहलेजा लाल गाड़ी में एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ट्रेन को प्रत्येक छोटे-बड़े स्टेशनों एवं हॉल्ट्स पर रोककर गहन टिकट जांच की गई। इस अभियान के दौरान बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा कर रहे कुल 145 यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को कुल Rs.56,530 (छप्पन हजार 535 रुपए) जुर्माना वसूला। इस चेकिंग अभियान में टीटीई, आरपीएफ एवं रेलवे के अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने इस सफल अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सघन टिकट जांच अभियानों से यात्रियों में जागरूकता बढ़ी है और स्टेशनों पर टिकट बिक्री में वृद्धि हुई है। हाजीपुर 16- सोनपुर से पहले...