सासाराम, दिसम्बर 5 -- संझौली, एक संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय मंडल के निर्देश पर आरा-सासाराम रेलखंड के नोखा और बिक्रमगंज रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। कार्रवाई एसीएम राजकिशोर सिंह और बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें इंटरसिटी एक्सप्रेस, विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों और सासाराम-पटना यात्री ट्रेन के डिब्बों में यात्रियों की बारीकी से जांच की गई। अभियान के दौरान कुल 370 यात्री बिना वैध टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे एक लाख 42 हजार 650 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...