छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा , हमारे संवाददाता। ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ छपरा कचहरी-मशरक-दिघवा दुबौली-तमकुही रोड-थावे-सीवान रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान में 124 बिना टिकट पकड़े गये। छपरा-थावे रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी सं-75103, थावे-नकहा जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी सं-75105, बरहज बाजार-सलेमपुर रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55116 व थावे-छपरा कचहरी रेलखण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55109 सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है। बिना टिकट यात्रा व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 124 यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 33, 695 रुपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । एक यात्री द्वारा जूर्माना किराया भुगतान नहीं करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे को सुप...