छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा , हमारे संवाददाता। ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ छपरा कचहरी-मशरक-दिघवा दुबौली-तमकुही रोड-थावे-सीवान रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान में 124 बिना टिकट पकड़े गये। छपरा-थावे रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी सं-75103, थावे-नकहा जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी सं-75105, बरहज बाजार-सलेमपुर रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55116 व थावे-छपरा कचहरी रेलखण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55109 सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है। बिना टिकट यात्रा व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 124 यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 33, 695 रुपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । एक यात्री द्वारा जूर्माना किराया भुगतान नहीं करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे को सुप...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.