छपरा, नवम्बर 20 -- 5 लाख रुपये वसूले गए छपरा , हमारे संवाददाता। छपरा-सीवान रेलखंड पर बड़े पैमाने पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देश पर की जा रही इस मुहिम के तहत पिछले 48 घंटों में कुल 600 बिना टिकट तथा अनियमित टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया है। इनसे रेलवे ने लगभग 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। इस अभियान की निगरानी सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रभुनाथ मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है। उनकी देखरेख में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीमों ने तड़के सुबह से देर रात तक विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में व्यापक चेकिंग की।अभियान के दौरान छपरा, सीवान, दरौंधा, एकमा, मीरगंज समेत कई स्टेशनों पर विशेष टीमें तैनात रहीं। टीमो...