लखीसराय, मई 15 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जीरो से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार और मंदबुद्धि रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल कुमार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र से आए 10 की संख्या में जरूरतमंद बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई। जांच के उपरांत विशेषज्ञों ने प्रत्येक लाभार्थी को उनकी दिव्यांगता के अनुसार परसेंटेज प्रदान किया। जिससे वे अब सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। चिकित्सकों ने कहा कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है। शिविर में स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार, दिलीप मालाकार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...