साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल परिसर में रविवार को चिल्ड्रेन विथ डिजेबिलिटी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची )के निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लगाया गया। शिविर का उद्देश्य 5 से 18 साल आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की पहचान, जांच व प्रमाणन करना था,ताकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल सके। शिविर में कुल 53 दिव्यांग बच्चों की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जांच किया। मेडिकल बोर्ड में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, ईननटी विशेषज्ञ डॉक्टर सत्य प्रकाश ( सदर अस्पताल, पाकुड़), प्रशिक्षित मनोविज्ञान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिमेष नोबेल कुजूर, (कोटालपोखर स्वास्थ्य केंद्र), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन कुमार (सदर अस्पताल साहिबगंज), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श...