साहिबगंज, जुलाई 17 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के आदेश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को स्थानीय वान उडेन मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के कुल 19 मूक-बधिर समेत अन्य दिव्यांग बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिन्हित बच्चों के लिए उनके अनुकूल सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जांच शिविर का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया । इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारीयों और स्वास्थ्यकर्मियों की ट...