महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। कालाजार पर काबू पाने के लिए प्रभावित गांव में अंदरूनी विशिष्ट छिड़काव कराया जा रहा है। इस छिड़काव से करीब 7200 की आबादी सुरक्षित होगी। छिड़काव का कार्य प्रशिक्षित श्रमिकों से कराया जा रहा है। इसमें पर्यवेक्षण के लिए मलेरिया विभाग के कर्मचारी लगाए गए है। छिड़काव शुरू होने से पहले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी कालाजार के लक्षण और बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया जा चुका है। चौक बाजार के नहर टोले पर हो रहे अंदरूनी विशेष छिड़काव का निरीक्षण करने डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह पहुंचे। उन्होंने श्रमिकों से छिड़काव करने का तरीका भी पूछा। कहा कि अगर कोई व्यक्ति छिड़काव कराने में उदासीनता बरते तो उसे समझा कर छिड़काव करें। वीबीडी कंसल्टेंट कौलेश्वर चौधरी भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि छ...