औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया है। जिले में कुल 30 लोगों को विभिन्न जगहों पर गिरफ्तार किया गया जिसमें से 16 लोगों को जेल भेज दिया गया है। हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं वहीं एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। औरंगाबाद के एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके तहत गांजा, महुआ शराब आदि बरामद की गई है। एक कार, एक टेंपो, एक बाइक भी जब्त की गई है। हत्या मामले में सात लोगों को पुलिस ने सलैया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा। रिसियप थाना क्षेत्र के कर्मा मिसिर गांव से मुन्ना सिंह को जेल भेजा गया और उसके पास से गांजा बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...