सुपौल, दिसम्बर 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सात अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया शुक्रवार के रात कि चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत सात अजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जो विभिन्न न्यायालयों द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसमें थाना कांड संख्या 112/21 के अजमानतीय वारंटी मधुरा वार्ड नम्बर एक निवासी रमेश पासवान एवं गणेश पासवान, परिवाद संख्या 29सी/19 के तुलापट्टी पंचायत के छत्तुपट्टी गांव के अजमानतीय वारंटी डोमी कामत तथा संजीत कुमार, थाना कांड संख्या 80/18 के अजमानतीय वारंटी सुखासन निवासी रामअवतार मंडल एवं अरविन्द मंडल, अजमानतीय वारंटी किशनपुर उत्तर पंचायत के कमलजरी नि...