जहानाबाद, फरवरी 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर विधि - व्यवस्था के मधेनजर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पिछले 24 घंटे के भीतर हर तरह के वाहनों की जांच की गई जिसमें यातायात नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में कई लोग पकड़े गए और उनकी गाड़ियां जप्त की गई। उनसे फाइन के रूप में 37 हजार पांच सौ रुपये राजस्व की वसूली की गई और उन्हें आगे से ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत देकर छोड़ा गया। ज्यादातर बाइक सवार पकड़े गए जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। कई वैसे वाहन चालक पकड़े गए जिनके गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं थे। किन्हीं के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तो किन्हीं के प्रदूषण संबंधी कागजात फेल थे। ऐसे लोगों का चालान काटा गया। होली पर्व के मधेनजर वाहन च...