चंदौली, नवम्बर 24 -- चंदौली। यातायात माह के तहत जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को यातायात एवं थाना पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, नंबर प्लेट नहीं लगाने एवं अन्य यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले कुल 308 वाहनों का चालान किया। साथ ही 4 लाख 32 हजार 500 रुपया जुर्माना अधिरोपित किया। वहीं यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन और वाहन चालकों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए। यातायात प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार विशेष चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...