पाकुड़, अक्टूबर 3 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने अर्जुनदाहा पंचायत में विशेष ग्राम सभा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभियान आदिवासियों के अधिकार और अभिमान का प्रतीक बन रहा है। जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान एवं आदि सेवा पर्व के तहत सभी 400 आदि सेवा केन्द्रों में विशेष ग्राम सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनदाहा पंचायत का निरीक्षण किया और वहां आयोजित ग्राम सभा का अवलोकन किया। उपायुक्त ने बताया कि बीते 15 दिनों में तैयार किए गए विलेज एक्शन प्लान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इन ग्राम सभाओं में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन किया गया है। जिन्हें अब ब्लॉक एक्शन प्लान और तत्पश्चात जिला स्तरीय योजना में शामिल कर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभि...