कटिहार, मार्च 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को पूर्वी मुरादपुर पंचायत में मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। ग्राम सभा में पंचायत की महिलाओं, स्कूल की छात्राओं, जीविका समूह की महिलाओं, स्कूल के प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं, आशा दीदियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और गांधी फेलो अरबाज, बरसा पॉल और सौरव कुमार ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचायत की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और उन्हें सशक्त बनाना था।

हिंदी हि...