मुंगेर, दिसम्बर 27 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड के सभी पंचायतों में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की नई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देना था। कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार ने ग्रामीणों को विकसित भारत योजना, गारंटी फॉर रोजगार, आजीविका मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। इसके लिए रोजगार सृजन, कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। गारंटी फॉर रोजगार योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं आजीविका मिशन के माध्यम से स्वयं ...