गाजीपुर, मई 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा के लिए 01031/01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक मई को तथा छपरा से छह मई को एक फेरे के लिए संचालित किया जायेगा। 01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी एक मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन थाणे से 00.18 बजे, कल्याण से 01.05 बजे, ईगतपुरी से 02.55 बजे, नासिक रोड से 03.33 बजे, मनमाड से 04.35 बजे, भुसावल से 07.00 बजे, खण्डवा से 10.40 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 19.20 बजे, उरई से 20.45 बजे, गोविन्दपुरी से 23.20 बजे, तीसरे दिन फतेहपुर से 00.45 बजे, प्रयागराज जं. से 03...