पलामू, जुलाई 11 -- पाटन। सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने प्रखंड सभागार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कार्य-योजना तैयार की। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग के नए निर्देशों के आलोक में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन व सुधार कार्य के तहत 1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों का विखंडन कर नया मतदान केंद्र बनाया जाना है। 2 किलोमीटर की परिधि में पोलिंग बूथ के लिए रिपोर्ट समर्पित करना है। एक परिवार के सभी वोटर्स का नाम एक ही बूथ पर होना चाहिए। बैठक में बीपीआरओ गिरवर उरांव भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...