बेगुसराय, जुलाई 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मदरसा फोकनिया नूरपुर पूर्वी भाग के बीएलओ व पंचायत शिक्षक की ओर से एक चैनल पर विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में गलत व भ्रामक जानकारी देने के मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर नये बीएलओ को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपर्युक्त बीएलओ की ओर से एक चैनल पर गलत व भ्रामक जानकारी देने संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जानकारी पर बीएलओ की लापरवाही के मामले में सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह बीडीओ बरौनी व निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह डीसीएलआर को जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया था। जांच में बीएलओ की ओर से कर्तव्यों का सही तरीक...