लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी सीआरसी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत 25 जून से 27 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान मतदाता सू...