छपरा, जुलाई 5 -- विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए दिये गये फॉर्म के खाली कॉलम भरने में परेशानी छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन मतदाता पुन्नीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण के बावजूद, सारण जिले के अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं से बातचीत की गई तो अभियान को ले आशंका और अनिश्चितता दिखाई दी। छपरा शहर के एक महादलित बस्ती के निवासी बुजुर्ग राजभर की उलझन एक उदाहरण है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए उन्हें एक फॉर्म दिया गया, लेकिन कई खाली कॉलम जिसे वोटरों को भरना है उसे भरने में उन्हें दिक्कत हो रही है। इसमें माता, पिता, पति-पत्नी के कॉलम है। फॉर्म के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं, यह मुझे यह पता लगाने के लिए दिया गया है कि मैं मर चुका हूं या जिंदा हूं।राजभर के परिवार ...